अब आपको दो खूबसूरत तस्वीरें आपको दिखाते हैं, जिनमें आस्था और भक्ति के रंग समाए हुए है. पहली तस्वीर महाकाल (mahakal) की नगरी उज्जैन से हैं, जहां भगवान महाकाल पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकले. झाल, मंजीरे, ढोल नगाड़ों के साथ शिवभक्तों का काफिला उनके साथ चला. दूसरी तरफ काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में कन्याओं ने शिव तांडव स्तोत्र पर डांस किया. ऐसा कर इन एक हजार कन्याओं ने रिकॉर्ड (record) बनाया. इस दौरान पूरा काशी विश्वनाथ (vishwanth) कॉरिडोर गीत संगीत और नृत्य की अद्भुत छटा से नहा उठा.