बात बद्रीनाथ धाम की. गंगोत्री यमुनोत्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद भगवान विष्णु के सर्वश्रेष्ठ धाम बद्रीनाथ के कपाट खोलने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. आज जोशीमठ के नृसिंह मंदिर से भगवान बद्री विशाल की यात्रा पाण्डुकेश्वर ध्यान बद्री मंदिर के लिए विदा हो गई. कल यानि 26 अप्रैल को तेल कलश यात्रा के साथ पांडुकेश्वर ध्यान बद्री मंदिर से भगवान बद्री विशाल के सखा और बड़े भाई उद्धव जी और कुबेर जी मूर्ति बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होगी. और फिर परसों यानि 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम मंदिर के कपाट खोले जाएंगे.
Talk about Badrinath Dham. After the opening of the doors of Gangotri Yamunotri Kedarnath Dham, the process of opening the doors of Badrinath, the best abode of Lord Vishnu has also started. Today the Yatra of Lord Badri Vishal left for Pandukeshwar Dhyan Badri Temple from Narsingh Temple of Joshimath.