scorecardresearch

Badrinath Dham: बद्रीनाथ धाम में देवी लक्ष्मी के साथ निवास करते हैं श्रीहरि, कपाट खुलने पर दर्शन के लिए भारी संख्या में पहुंचे भक्त

बद्रीनाथ धाम में श्रीहरि देवी लक्ष्मी के साथ निवास करते हैं. इसी अद्भुत छटा को निहारने दूर-दूर से श्रद्धालु यहां खिंचे चले आते हैं. मान्यता है कि बद्रीनाथ धाम में मौजूद प्रतिमा की स्थापना स्वंय देवताओं ने की थी. बदरीनाथ के इसी धाम में मां गंगा अलकनंदा बन कर भगवान का अभिषेक करती हैं. कहा जाता है कि इस भगवान बद्रीनाथ की मूर्ति को शंकराचार्य ने 8वीं सदी में नारद कुंड से लाकर मंदिर में स्थापित किया था. भगवान विष्णु के इस धाम से ये भी मान्यता जुड़ी है कि यहां आकर जप-तप करने से मोक्ष का वर मिलता है. बद्रीनाथ धाम से गुंजन दीक्षित के साथ ब्यूरो रिपोर्ट गुड न्यूज़ टुडे.

Five forms of Narayana are worshiped in Badrinath Dham. It is believed that the holy idol present in Badrinath Dham was established by the gods themselves. It is said that by coming here and worshiping, one attains salvation.