रोशनी से सजे गुरुद्वारे और बैसाखी के रंग में रंगे लोगों की ये भीड़ इस त्योहार के जश्न की झलक पेश कर रहे हैं. पंजाब के साथ साथ पूरे देश में बैसाखी का ये त्योहार पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है. पंजाब के तमाम हिस्सों में गुरुद्वारों पर श्रद्धालुओं की भीड़ है. बैसाखी पर बाजारों की रौनक भी बढ़ी हुई है. लोग एक दूसरे को बैसाखी की बधाइयां दे रहे हैं.
Today, the festival of Baisakhi is being celebrated with great pomp all over the country. On this festival of happiness, a crowd of devotees is seen in the Gurudwaras. People are congratulating each other on Baisakhi. Along with Punjab, this festival of Baisakhi is being celebrated with full enthusiasm in the whole country.