कामदा एकादशी से मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में फूल बंगला परंपरा शुरू हो गई है. यह परंपरा 108 दिन तक चलेगी और हरियाली अमावस्या को समाप्त होगी. भगवान को गर्मी से राहत देने के लिए फूलों से सजाए गए बंगले में विराजमान किया जाता है. यह परंपरा भक्ति काल में लगभग 600 साल पहले स्वामी हरिदास ने शुरू की थी. रोजाना कई क्विंटल देशी-विदेशी फूलों का इस्तेमाल किया जाता है.