scorecardresearch

Basant Panchami: सफलता के लिए करें मां सरस्वती का पूजन, मिलेगा विद्या का वरदान

यह त्योहार कला, बुद्धि और ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती को समर्पित है. मां सरस्वती की महिमा का बखान तीनों लोकों में होता है. ब्रह्मा ने सृष्टि में जान फूंकने के लिए ही मां सरस्वती की रचना की थी. देवी सरस्वती अपने हाथों में वीणा लेकर प्रकट हुई थीं, इसलिए उन्हें वीणावादिनी कहा जाता है. मां सरस्वती के वीणा से निकले मधुर संगीत से ही सृष्टि के जीव-जन्तुओं को वाणी मिली है.

Basant Panchami festival has special significance in Hindu religion. On this day, Mother Saraswati, the goddess of knowledge, is worshipped. Every year Basant Panchami is celebrated on the fifth day of Shukla Paksha in the month of Magh.