प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन भले ही खत्म हो गया...लेकिन उसकी छाप अब भी लोगों के दिलों पर है और उसकी भव्यता और दिव्यता का एहसास लंबे समय तक रहनेवाला है. एक और चीज है जो हर कुंभ में लोगों के लिए रहस्य का दरवाजा खोलती है, वो है नागा साधुओं का अद्भुत संसार और उनकी उपस्थिति...ऐसे में इंडिया टुडे के चीफ फोटो एडिटर और दुनिया के जाने माने फोटोग्राफर बंदीप सिंह के सौंदर्यबोध वाले क्लिक्स ने नागा साधुओं के हरेक आयाम को अपने कैमरे में उतारा है...जिसे हाल ही मेंं भस्मांग नाम से फोटो प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया.