इस बार का सावन भोले के भक्तों के काफी खास रहा. इस बार भक्तों को सावन के महीने में 5 सोमवार मिले. यह संयोग कई सालों के बाद बना. इसलिए भक्तों ने इस संयोग का भरपूर तरीके से महादेव को खुश करने के लिए इस्तेमाल किया. मनकामेश्वर मंदिर में इस मौके पर भारी संख्या में भक्तों की भीड़ देखने को मिली.