scorecardresearch

Bihar: बिहार के जमुई में भी तालाब की खुदाई में मिली प्राचीन मूर्ति, दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्त..देखिए क्या है उनका कहना

बिहार के जमुई में भी तालाब की खुदाई के दौरान एक मूर्ति मिली है. बताया जा रहा है कि ये प्राचीन मूर्ति अष्टधातु की है. कोई इसे भगवान विष्णु की प्रतिमा बता रहा है, तो कोई सूर्यदेव मानकर उनकी पूजा कर रहा है. जमुई में एक गांव के मंदिर में मूर्ति स्थापित की गई है, जहां दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

A statue has been found during the excavation of a pond in Jamui, Bihar. It is being told that this ancient idol is made of Ashtadhatu. Watch the Video to Know More.