आज बुद्ध पूर्णिमा है..बुद्ध पूर्णिमा यानी भगवान बुद्ध के अवतार का दिन. आज के दिन गंगा में स्नान का विशेष महत्व माना जाता है. मान्यता है कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन गंगा या किसी दूसरी पवित्र नदी में डुबकी लगाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.यही वजह है कि हरिद्वार की हरकी पैड़ी में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.. लोग हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा में आस्था की पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. गंगा स्नान के अलावा लोग आज पूर्वजों के लिए तर्पण और दान पुण्य भी कर रहे हैं. दरअसल मान्यता ये भी है कि आज ही के दिन भगवान विष्णु नरसिंह अवतार के रूप में प्रकट हुए थे और अत्याचारी हिरण्यकशिपु का वध किया था. इतना ही नहीं आज ही के दिन भगवान कृष्ण ने सुदामा को विनायक उपवास रखने का महत्व बताया था.
Today is Buddha Purnima. Bathing in the Ganges is considered to be of importance on this day. There is an influx of devotees in Harki Paidi of Haridwar since morning. Watch the video to know more.