scorecardresearch

Budh Purnima: वैशाख पूर्णिमा के दिन किन महामंत्र का करें जाप, जानिए

वैशाख की पूर्णिमा पर ही बुद्ध पूर्णिमा का व्रत किया जाता है. बुद्ध पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से विशेष कृपा मिलती है. मान्यता ये भी है कि वैशाख पूर्णिमा पर विशेष स्नान और दान से ग्रहों की दशा भी सुधरती है. हम आपको बताते हैं कि वैशाख पूर्णिमा का विशेष मंत्र कौन सा है.

In This Video, Buddha Purnima fast is observed only on the full moon day of Vaishakh. Taking bath in holy rivers on the day of Buddha Purnima brings special blessings. It is also believed that a special bath and donation on Vaishakh Purnima improves the condition of the planets.