scorecardresearch

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए बसों का रंग-रोगन... खास नावों की तैयारी, श्रद्धालुओं के लिए कुछ ऐसे सज रही है संगम नगरी

Prayagraj Mahakumbh 2025: इस बार महाकुंभ कई चीजों का महासंगम साबित होने वाला है. स्वच्छ सुरक्षित डिजिटल कुंभ में रेल, बस, नाव, उड़ानों सबकी विशेष तैयारी है. वहीं ये महाकुंभ रोजगार उत्पादन करने में भी अहम साबित हो रहा है. एक तरफ शहर की साज सज्जा में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही तो दूसरी तरफ साधु संतों की पेशवाई के रंगों के साथ यहां अद्भुत अनूठी तस्वीरें भी मन मोह रही हैं.