scorecardresearch

Chaitra Navratri Day 1: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कैसे करें मां शैलपुत्री की पूजा, जानिए

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत कल से हो रही है. नवरात्रि के 9 दिन देवी उपासना के लिए विशेष माने गए हैं. नवरात्रि में पूरे नौ दिन मां दुर्गा की कृपा पाने के दिन होते हैं. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की उपासना की जाती है. नवरात्रि की पूजा और व्रत से सोए भाग्य भी जाग जाते हैं और लोगों की हर मुराद पूरी हो जाती है.

The nine-day-long festival of Navratri is set to begin on Wednesday. On these nine days, nine forms of Goddess Durga are worshipped.