माता के शक्तिपीठ विंध्याचल धाम में भी नवरात्रि की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. यहां होने वाले नवरात्रि मेले में के लिए खास इंतज़ाम किए गए हैं, सेल्फी प्वाइंट से लेकर भजन संध्या तक का इंतज़ाम किया गया है. मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन की भी तैयारी पुख्ता है ताकि भक्तों को सहज सुलभ दर्शन हो सकें और वो मां का आशीर्वाद ले सकें.
Navratri preparations are going on in full swing in Mata's Shaktipeeth Vindhyachal Dham. Special arrangements have been made for the Navratri fair to be held here, from selfie point to Bhajan Sandhya.