ये हैं मां पूर्णागिरी. जिसकी एक झलक पाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और मां पूर्णागिरी विराजती हैं इस मंदिर में जो उत्तराखंड के चंपावत ज़िले में पहाड़ों की सुरम्य वादियों के बीच समुद्रतल से करीब तीन हज़ार फीट की ऊंचाई पर है और इसके पास बहती है पवित्र शारदा नदी. मौका नवरात्र का है सो यहां मेला लगा है.ढोल-नगाड़ों पर थाप देते. झूमते गाते ये लोग मां के दरबार में हाज़िरी लगाने आए हैं.मंदिर तक पहुंचने के लिए दुर्गम पहाड़ी रास्तों पर बनी 480 सीढ़ियां भी इनके उत्साह को फीका नहीं कर पाती. सबके मन में बस एक भरोसा कि मां सब की मन्नतें पूरी करती हैं उनके भी दुख हरेंगी.
The Crowd of devotees in the temple of Maa Purnagiri located in the Champawat district of Uttarakhand. Devotees have come on the occasion of Navratri. Watch the Video To Know More.