आज नवरात्र की तीसरा दिन है. भक्त आज मां के चंद्रघंटा स्वरुप की आराधना कर रहे हैं. दिल्ली के कालका देवी मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. मां चंद्रघंटा को अनुशासन और न्याय की देवी माना जाता है. इनकी आराधना से श्रद्धालु निर्भीक हो जाते हैं और उनके जीवन की सभी बाधाएं खत्म हो जाती हैं.
Today is the third day of Navratri. Devotees are worshiping the Chandraghanta form of Mother Goddess today. There is a huge crowd of devotees in Kalka Devi temple of Delhi.