scorecardresearch

Chaitra Navratri 2024: झंडेवालान मंदिर में हो रही मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, दर्शन-पूजन के बाद भावुक हुई श्रद्धालु

दिल्ली के करोल बाग स्थित झंडेवालान मंदिर में भी सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है. यहां मां ब्रह्मचारिणी के दर्शन और पूजन के लिए दूर-दूर से भक्त सुबह से ही मंदिर पहुंचने शुरू हो गए. माता के दर्शन के लिए ये श्रद्धालु मंदिर परिसर में लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. भक्तों ने मिलकर माता झंडेवालान की आरती उतारी, उन्हें भोग लगाया और फिर प्रसाद ग्रहण किया. बताया जाता है कि नवरात्र के मौकों पर इस मंदिर में रोजाना लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

Today, on the second day of Navratri, there is a flood of faith in the temples to worship Goddess Brahmacharini. Mother Brahmacharini is called the goddess of penance and renunciation.