झारखंड के रजरप्पा मंदिर और मध्य प्रदेश के राजगढ़ स्थित भेसवा माता मंदिर में नवरात्र का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. रजरप्पा में माँ चिन्हमस्तिका के मंदिर को देशी-विदेशी फूलों से सजाया गया है. राजगढ़ के भेसवा माता मंदिर में 2,51,000 दीप जलाए गए हैं. दोनों मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. रजरप्पा मंदिर में विदेशों से भी भक्त आ रहे हैं, जबकि भेसवा माता मंदिर में 108 कुंडीय शतचंडी यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. देखिए रिपोर्ट.