नवरात्रि के चौथे दिन माँ कूष्मांडा की पूजा हो रही है. देश भर के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. मां कूष्मांडा को ब्रह्मांड की रचयिता माना जाता है. इनकी आराधना से भक्तों को यश, फल और रोगों से मुक्ति का आशीर्वाद मिलता है. इस बार नवरात्रि आठ दिनों की है जिसमें मां ब्रह्मचारिणी और चंद्रघंटा की पूजा दूसरे दिन ही की गई.