नवरात्र में संतान प्राप्ति के लिए एक महत्वपूर्ण उपाय बताया गया है. माँ दुर्गा को नारियल अर्पित करें और 'ओम दुम दुर्गाएं नमः' मंत्र का जप करें. दुर्गा सप्तशती पाठ का महत्व बताते हुए कहा गया कि मन, कर्म और वाणी की शुद्धता आवश्यक है. मां की उपासना से शक्ति, उन्नति और सफलता प्राप्त होती है.