मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में माँ त्रिपुर सुंदरी का भव्य मंदिर है, जहाँ चैत्र नवरात्रि पर 551 अखंड ज्योत जल रही हैं। यह मंदिर 1982 में इंदिरा गांधी द्वारा उद्घाटित किया गया था। मंदिर परिसर में 64 योगिनी और नित्य देवियां विराजमान हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि यहाँ की उपासना से विशेष सिद्धियां प्राप्त होती हैं। मंदिर को ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की तपस्थली के रूप में जाना जाता है।