होलिका दहन के बाद कल रंगों का त्यौहार है, होली मनाई जाएगी लेकिन होली के साथ लगने जा रहा ग्रहण का साया भी है. एक ऐसा योग बन रहा है जब होली और चंद्रग्रहण एक ही दिन हो रहे हैं. तो क्या रंग में भंग पड़ जाएगा? क्या चंद्रग्रहण का प्रभाव होली पर पड़ेगा? क्या सूतक काली माने होगा? देखिए.