scorecardresearch

Char Dham Yatra 2024: खुल गए द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

उत्तराखंड में चारधाम तीर्थयात्रा पर आनेवाले अब पंच केदार के दर्शन कर सकेंगे. पंच केदार में से एक मध्यमहेश्वर धाम के कपाट खोल दिए गए हैं. सोमवार को मध्यमहेश्वर धाम के पुजारी ने पूरे रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चना कर धाम के कपाट खोल दिए. पंच केदार भगवान शिव के पांच मंदिर हैं, जिन्हें पांडवों ने बनवाया था.

Those coming on Chardham pilgrimage in Uttarakhand will now be able to have darshan of Panch Kedar. The doors of Madhyamaheshwar Dham, one of the Panch Kedars, have been opened.