30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए 13 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस बार यात्रा को फिट इंडिया से जोड़ा जा रहा है और मार्ग पर प्लास्टिक का इस्तेमाल बैन किया गया है। सरकारी रेस्टोरेंट में नमक, चीनी और तेल का 10% कम इस्तेमाल किया जाएगा। बद्रीनाथ धाम में 50 बेड का हाईटेक अस्पताल बनाया जा रहा है और यात्रा मार्ग पर अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।