scorecardresearch

Chardham Yatra: चारधाम यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, 31 लाख के पार पहुंची श्रद्धालुओं की सख्या, देखिए रिपोर्ट

उत्तराखंड चारधाम यात्रा का उत्सव मना रहा है. भक्तों के पहुंचने की संख्या रोजाना नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. आलम ये है कि यात्रा का कारवां दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. चौंकाने वाली बात ये है कि अब तक 31 लाख से ज्यादा लोग चारधाम यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. जबकि अभी यात्रा शुरु हुए 14 दिन ही हुए हैं. सबसे ज्यादा उमंग केदारनाथ धाम के लिए दिख रही है. यही वजह है कि यात्रा शुरू होने के पहले दस दिनों में ही यात्रियों की संख्या का अब तक रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है. अब तो केदारनाथ से लेकर बदरीनाथ धाम तक अपार भीड़ है. वहीं गंगोत्री में श्रद्धालुओं का तांता बढ़ता ही जा रहा है. जबकि यमुनोत्री में कठिन चढ़ाई चढ़ कर भक्त मां यमुना मैया का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में और भी इजाफा होने की उम्मीद है.

In This Vidoe, Uttarakhand is celebrating Chardham Yatra. The number of devotees arriving is setting new records every day. The situation is that the caravan of yatra is increasing day by day. The surprising thing is that till now more than 31 lakh people have registered themselves for the Chardham Yatra.