scorecardresearch

Chardham Yatra: आज से शुरू हो रही चारधाम यात्रा, मंदिर के जाने वाले रास्तों पर कलाकार बना रहे म्यूरल पेंटिंग

उत्तराखंड में आज से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है. अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आज सबसे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे. उधर केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की भी तैयारी हो रही है. केदारनाथ के कपाट 25 और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 April को खुलेंगे. इससे पहले बद्रीनाथ धाम में तीर्थयात्रा की तैयारियां जोर पकड़ रही हैं. मंदिर परिसर के आसपास सजावट की जा रही है. श्रद्धालुओं की सहूलियत के इंतजाम तो किए ही जा रहे हैं. मंदिर परिसर को कलाकृतियों से भी सजाया जा रहा है ताकि इस बार यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अलग ही अनुभव मिले.

Chardham Yatra is going to start from today. The Chardham Yatra will first start with the opening of the doors of Gangotri and Yamunotri Dham. On this occasion, decorations are being done around the premises of the temple.