राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले का बरवाड़ा कस्बा इन दिनों माता के जयकारों से सराबोर है. दरअसल वहां 4 दिन तक चलने वाले 'चौथ माता मेले' का शुभारंभ हो चुका है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी मन्नतों को लिए माता के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं. राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर से माता के भक्त वार्षिक लक्खी मेले में पहुंचते हैं.
These days, Barwer Kabad of Sawai Madhopur district of Rajasthan is filled with the joy of Mother Goddess. In fact, the 4-day long 'Chauth Mata Fair' has been launched there.