भगवान भास्कर की आराधना के महापर्व का आज तीसरा दिन है. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. देशभर में छठ पूजा की धूम है. कहा जाता है कि सूर्य देवता 7 सफेद घोड़ों वाले रथ की सवारी करते हैं. इसी मान्यता को लेकर यूपी के चंदौली में छठ के मौके पर 7 सफेद घोड़ों को शहर भर में घुमाने की परंपरा है. जगह-जगह छठ व्रत करनेवाली महिलाएं इनकी पूजा करती हैं और इन्हें गुड़-चना खिलाती हैं. छठ करनेवाली महिलाओं का विश्वास है कि इन घोड़ों की पूजा अर्चना से भगवान सूर्य खुश होंगे और छठ पूजा सफल होगी. देखिए परंपरा की ये अनूठी झांकी.
Today is the third day of Chhath Puja, a four-day long Hindu festival that began on Monday with the rituals of Nahay Khay. The festival is being celebrated across the country with enthusiasm and energy. However, Uttar Pradesh's Chandauli performs a unique tradition on Chhath Puja. Watch this video.