scorecardresearch

Chhath Puja: आस्था के महापर्व की हुई शुरुआत, पूरे देश में छठ पूजा की रौनक

आस्था के महापर्व छठ की शुरूआत हो गई है. सूर्य देव की आराधना के इस महाव्रत से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है. कहते हैं चार दिन तक चलने वाले छठ पर्व में की गई सूर्य की उपासना धन, सम्मान और सेहत से मालामाल कर सकती है. लेकिन छठ का नाता सिर्फ धर्म से नहीं है. ये तो लोगों के आस्था और विश्वास से जुड़ा है. इसीलिए इसका महत्व और बढ़ जाता है. तो चलिए आपको दिखाते हैं देश में कैसी है इस वक्त छठ की रौनक और आस्था के इस महापर्व आज क्यों बन गया है पूरे देश का पर्व.

Chhath Puja is also celebrated on a large scale in Mumbai, Delhi, Lucknow in UP, Bihar. Even here, the preparations have intensified on the ghats. Along with this, many people are also reaching to build the ghat themselves.