scorecardresearch

Chhath Puja: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का समापन, दिल्ली से पटना तक के घाटों पर उमड़ी भीड़

आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज चौथा दिन है. आज के दिन व्रती महिलाएं उगते हुए सूरज को अर्ध देती है. सूरज को अर्ध देने के बाद व्रत रखने वाली महिलाएं कच्चा दूध, जल और प्रसाद खाकर अपना व्रत का पारण करती है. आज दिन देशभर में घाटों के किनारे छठी व्रती महिलाओं ओर लोगों की भीड़ देखने को मिली. व्रती महिलाओं ने उगते सूरज को अर्ध देकर छठ व्रत का समापन किया. देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट.

Chhath Puja, the great festival of faith, ended today with the offering of half to the rising sugar. For this, people reached the ghats late at night.