scorecardresearch

Ganga Dussehra: गंगा दशहरा पर शुभ योग का संयोग, जानिए इस दिन क्या करें और क्या न करें

कहते हैं गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में स्‍नान करने मोक्ष की प्राप्ति होती है और समस्‍त पाप धुल जाते हैं. इस दिन लोग गंगा में स्नान करते हैं और मां गंगा की विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हैं. अपने पूर्वजों को श्राप से मुक्ति दिलाने के बाद भगीरथ ने गंगासागर में ही अपने पुरखों का तर्पण किया था. इसी स्थान पर सगर पुत्रों को मोक्ष मिला था. कहते हैं कि यहां स्नान करने वालों को मां गंगा के साथ कपिल मुनि का भी आशीर्वाद मिलता है. जानिए गंगा दशहरा पर क्या करें, क्या न करें.

It is said that on the day of Ganga Dussehra, taking a bath in the river Ganga brings salvation and all the sins are washed away. On this day people bathe in the Ganges and worship Mother Ganga with rituals. After liberating his forefathers from the curse, Bhagirath had performed tarpan of his forefathers in Gangasagar itself. Sagar's sons got salvation at this place. It is said that those who bathe here get the blessings of Kapil Muni along with Mother Ganga. Know what to do and what not to do on Ganga Dussehra.