उज्जैन और वाराणसी की तरह हरिद्वार में भी कॉरिडोर बनाने की तैयारी तेज हो गई है. नये साल यानी 2024 तक इसका काम शुरू भी हो जाएगा. आखिर कॉरिडोर को लेकर शासन-प्रशासन की क्या योजना है. हर की पौड़ी कॉरिडोर में 5 प्रोजेक्ट पर काम होना है. इसके तहत हर की पौड़ी, कनखल, सती कुंड, संन्यास रोड, भूपतवाला, मनसा देवी, चंडी देवी, भारत माता मंदिर क्षेत्र को विकसित किया जाएगा.
Like Ujjain and Varanasi, the preparation for the construction of a corridor in Haridwar has also intensified. Its work will also start by the new year i.e. 2024.