scorecardresearch

Krishna Janmashtami 2023: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मुंबई में दही-हांडी उत्सव की धूम, जानिए कैसे शुरू हुई यह परंपरा

दही हांडी परंपरा महाराष्ट्र के मुंबई में खूब प्रचलित है. कृष्ण जन्माष्टमी के एक दिन बाद यानी इसका आयोजन होता है. जिसमें गोविंदाओं की टोली हिस्सा लेती है. ऊंचाई पर लटकाई गई हांडी को तोड़ने के लिए ये टोली मानव पिरामिड बनाती है. इस उत्सव की तैयारी दो से तीन महीने पहले शुरू हो जाती है. दक्षिण भारत में जन्माष्टमी को गोकुलाष्टमी के रूप में मनाया जाता है. इस उत्सव को लेकर शोभा यात्रा भी निकाली जाती है.

Dahi Handi tradition is quite popular in Mumbai. It is organized on the day of Shri Krishna Janmashtami. In which the group of Govindas participates enthusiastically. Here Dahi Handi is hung at a very high altitude, forming a human pyramid.