scorecardresearch

Delhi: Mayur Vihar के Guruvayurappan Temple में जश्न का माहौल, उमड़ा आस्था का जनसैलाब

दिल्ली के मयूर विहार में मौजूद गुरुवायुरप्पन मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. गुरुवायुरप्पन मंदिर के 34वें वार्षिक समारोह में श्रद्धालु अपने आराध्य के प्रति अपार स्नेह दिखा रहे हैं. 7 दिन तक चलने वाले इस वार्षिक समारोह का आज आखिरी दिन है. लिहाजा, मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर ढोल-नगाड़ों की थाप से गूंज उठा. यहां बड़ी तादाद में दक्षिण भारत से भी श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं.

People of faith have gathered in the Guruvayurappan temple located in Mayur Vihar, Delhi. In the 34th annual function of Guruvayurappan temple, devotees are showing immense affection towards their deity.