scorecardresearch

Krishna Janmashtami 2023: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों में उमड़ रहा है श्रद्धालुओं का सैलाब, देखिए नोएडा के इस्कॉन टेंपल का हाल

देश भर के मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर अद्भुत सजावट की गई है तो श्रद्धालु भक्ति भाव में सराबोर दिख रहे हैं. गृहस्थों की जन्माष्टमी के बाद अब वैष्णवों की जन्माष्टमी की बारी है. इसके लिए मंदिरों में दिव्य तैयारी की गई है. कृष्ण जन्मभूमि में जन्माष्टमी को लेकर बुधवार से ही गजब की रौनक दिख रही है. मंदिरों को ऐसे सजाया संवारा गया है कि किसी का भी देखते ही रहने का मन करे. यहां जन्माष्टमी को लेकर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. खास बात ये है कि मथुरा के श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में इस बार जन्माष्टमी की थीम चंद्रयान-3 है.

On Wednesday, the householders celebrated Shri Krishna's birth anniversary and today is the Janmashtami of Vaishnavas. Special preparations have been made to celebrate Janmashtami in temples ranging from Mathura, Vrindavan to Noida and Delhi, the birthplace of Lord Krishna. Although the temples of all these places have been thronged by devotees since Wednesday.