scorecardresearch

Saryu River में डुबकी लगाते नजर आए श्रद्धालु, देखें और भी कई बड़ी खबरें

लगातार पांचवें दिन अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भारी भीड़ देखने को मिली. ठंड के बावजूद दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़े. ठंड में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. इसी सिलसिले में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाई.

For the fifth consecutive day, a huge crowd was seen in Ayodhya for the darshan of Ramlala. Despite the cold, devotees gathered for darshan. The enthusiasm of the devotees in the cold was palpable. In this connection, on the occasion of Kartik Purnima, devotees took a dip of faith in the Saryu river.