scorecardresearch

Devshayani Ekadashi 2024: देवशयनी एकादशी पर कैसे करें भगवान विष्णु को प्रसन्न और कैसे पाएं वरदान ? जानिए

यूं तो एक साल में 24 एकादशी पड़ती हैं और जब अधिकमास आता है तब इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती है. इन सभी एकादशियों में आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी देवशयनी एकादशी को भगवान विष्णु की आराधना के लिए बेहद विशेष माना जाता है. देवशयनी एकादशी के दिन श्रीहरि की विधिवत उपासना करके उनकी विशेष कृपा पाई जा सकती है.

There are 24 Ekadashi in a year and when Adhik Maas comes, their number increases to 26. Among all these Ekadashis, Ekadashi of Shukla Paksha of Ashadh month i.e. Devshayani Ekadashi is considered very special for the worship of Lord Vishnu.