scorecardresearch

धनतेरस पर दो देवताओं की होती है पूजा, जानिए खरीदारी का शुभ मुहूर्त

धनतेरस के दिन धन के लिये कुबेर जी की और स्वास्थ्य के लिए धन्वन्तरी देव की उपासना की जाती है. इसी दिन धन्वन्तरी अपने हाथों में अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए थे. इसलिये इस दिन सम्पन्नता, समृद्धि और स्वास्थ्य के लिये लोग धातु, आभूषण और बर्तन खरीदते हैं. इस बार त्रयोदशी तिथि 02 नवंबर को, प्रातः 11.31 से आरम्भ होगी. धनतेरस की खरीदारी इसके बाद पूरे समय की जा सकती है. धनतेरस की खरीदारी के लिए दो समय विशेष शुभ होंगे. दोपहर 03.00 से सायं 04.30 तक और सायं 07.30 से रात्रि 09.00 तक. धनतेरस की पूजा का उपयुक्त समय सायं 05.00 से 07.00 का होगा.

On the day of Dhanteras, Kuber Ji is worshiped for wealth and Dhanvantari Dev is worshiped for health. That is why on this day people buy metals, jewelry, and utensils for prosperity, prosperity, and health. The suitable time for worshiping Dhanteras would be from 05.00 to 07.00 in the evening. Watch the video to know more.