scorecardresearch

धनतेरस पर्व का महत्व क्या है? इस दिन धातु, आभूषण और बर्तन खरीदना क्यों है शुभ, जानिए

धनतेरस कल है और इस दिन धनतेरस के दिन सोने-चांदी के अलावा बर्तन खरीदने की परंपरा है. ज्योत‍िषविद् शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि धनतेरस पर्व का महत्व क्या है और इस दिन खरीदारी करने का शुभ मुहुर्त क्या है. साथ ही शैलेंद्र पांडेय ये भी बता रहे हैं कि किन राशि वालो कों इस दिन क्या खरीदना चाहिए, जिससे उनके जीवन की समस्याएं दूर हों. धनतेरस का पर्व धन और स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है. इस दिन धन के लिये कुबेर जी की और स्वास्थ्य के लिए धन्वन्तरी देव की उपासना की जाती है. इसी दिन धन्वन्तरी अपने हाथों में अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए थे. इसलिये इस दिन सम्पन्नता, समृद्धि और स्वास्थ्य के लिये लोग धातु, आभूषण और बर्तन खरीदते हैं. पूरी जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो.

Dhanteras is tomorrow and on this day there is a tradition to buy utensils apart from gold and silver on the day of Dhanteras. Astrologer Shailendra Pandey is telling what is the importance of the Dhanteras festival and what is the auspicious time to shop on this day. The festival of Dhanteras is associated with wealth and health. Watch the video to know more.