scorecardresearch

Acchi Baat: धीरेंद्र शास्त्री बोले- 'भगवान पर भी संकट आता है तो वो हनुमान को बुलाते हैं', सुनाई राम-हनुमान की कथा

बागेश्वर धाम सरकार, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने प्रवचन में हनुमान जी की महिमा का वर्णन किया. उन्होंने बताया कि हनुमान जी न केवल भक्तों के, बल्कि स्वयं भगवान राम के संकट भी दूर करते हैं. शास्त्री जी ने रामलीला के प्रसंग सुनाते हुए समझाया कि कैसे हनुमान जी ने सुग्रीव और विभीषण को राम जी से जोड़ा और संकटों का निवारण किया. उन्होंने जोर दिया कि हनुमान जी की भक्ति से जीवन की कठिनाइयाँ मिट सकती हैं.