scorecardresearch

Bihar: दूसरी बार बिहार दौरे पर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, एयरपोर्ट पर उमड़ी भक्तों की भीड़

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तीन दिनों के प्रवास पर बिहार के गया आए हैं. सोमवार की शाम गया की धरती पर उनका स्वागत हुआ. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दूसरी बार बिहार दौरे पर आए हैं. पहली बार पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में हनुमंत कथा कहने के लिए आए थे. इस बार गया में वो तर्पण करेंगे.

Pandit Dhirendra Krishna Shastri has come to Gaya, Bihar on a three-day stay. He was welcomed on the land of Gaya on Monday evening.