scorecardresearch

Acchi Baat: माता सुनीति और नारद मुनि की भूमिका, गुरु की आवश्यकता पर चर्चा.. जानिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री से

अच्छी बात के इस एपिसोड में भागवत पुराण की ध्रुव कथा का वर्णन किया गया है. उत्तानपाद राजा की दो पत्नियों सुरुचि और सुनीति का जिक्र है. सुरुचि द्वारा अपमानित होने पर ध्रुव भगवान की भक्ति के लिए वन जाने का निर्णय लेते हैं. मार्ग में नारद मुनि से भेंट होती है. कथाकार गुरु की महिमा और आवश्यकता पर प्रकाश डालते हैं. साथ ही हनुमान जी को श्रेष्ठ गुरु बताया गया है.