आज देश में देव दीपावली की धूम है. इस खास मौके पर हरिद्वार के गंगा घाटों पर भव्य सजावट की गई है. दुनिया भर के श्रद्धालु आज इस उत्सव को खास तरीके से मना रहे हैं. हरिद्वार में गंगा घाटों पर भारी भीड़ उमड़ी है. इस मौके पर जीएनटी की टीम वहां मौजूद है. देखिए हरिद्वार से सीधे लाइव तस्वीरें.
Today, Dev Deepawali is celebrated in the country. On this occasion, grand decorations were done on the Ganga Ghats of Haridwar.