चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ हो गया है, जो हिंदू नववर्ष का पहला दिन भी है. इस दिन माता शैलपुत्री की आराधना की जाती है. देश के विभिन्न कोने में माता की अराधना की जा रही है. इसमें दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, वाराणसी, हिमाचल प्रदेश और अयोध्या के प्रमुख मंदिर शामिल हैं. यहां भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है.