Braj Ki Holi: महाकुंभ के अलावा 'भक्ति के रंग' ब्रजमंडल में भी खूब बिखर रहे हैं...बसंत पंचमी से यहां मंदिर-मंदिर होली उत्सव हो रहे हैं...ऐसे में मथुरा का द्वारिकधीश मंदिर भी रंग-गुलाल की मनमोहक आभा समेटे नजर आया. बसंत पंचमी से द्वारिकाधीश मंदिर में रोजाना होली गायन हो रहा है...और भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु....भगवान द्वारिकाधीश के साथ होली खेल रहे हैं...रसिया गायन.....अबीर गुलाल और टेसू केसर के रंगों के साथ होली गीतों पर श्रद्धालु झूम रहे हैं.