वैदिक शास्त्रों में एकादशी के व्रत को सबसे उत्तम व्रत माना गया है. सालभर में कुल चौबीस एकादशियां आती हैं और हर एकादशी का अपना अलग महत्व है. कल सफला एकादशी है. और इस एकादशी पर धन, संतान,संपन्नता और कामयाबी का वरदान देते हैं भगवान विष्णु. सफला एकादशी पर महाप्रयोग ज्यादा फलदायी माने जाते हैं. तो आखिर अच्छी सेहत के लिए क्या करें महाप्रयोग.