Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्र के मौके पर विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में श्रद्धालु ओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. विधि-विधान से पूजा अर्चना के साथ भक्त इस पावन मौके पर माता के दर्शन कर आशीर्वाद लेने देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. हर दिन मुख्य मंदिर मार्ग पर सुबह से ही भक्तों की लंबीं कतारें लगना शुरू हो जाती हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन की ओर जरूरी इंतजाम किए गए हैं.