मकर संक्रांति के मौके पर गंगा स्नान के साथ-साथ दान-पुण्य की भी मान्यता है. माना जाता है कि, इस दिन दान करने से पितरों की आत्मा को भी शांति मिलती है. बिल्कुल, संगमनगरी में साधु-संतों के साथ-साथ भक्त भी बड़ी तादाद में पहुंचे हैं. मकर संक्रांति पर स्नान और पूजन विधि को लेकर हमारी सहयोगी श्वेता झा ने मौनी बाबा से खास बातचीत की.
On the occasion of Makar Sankranti, along with bathing in Ganga, charity is also celebrated. It is believed that by donating on this day, the souls of the ancestors also get peace. Of course, along with the saints and sages, devotees have also reached Sangamnagar in large numbers.