scorecardresearch

Bihu festival: असम में आज से चार दिवसीय बिहू त्योहार की हुई शुरुआत, गायों की पूजा का है विधान

असम में आज से चार दिवसीय बिहू त्योहार की शुरुआत हो चुकी है. इसे रोंगाली बिहू के तौर पर मनाया जा रहा है. पहले दिन मवेशियों खास तौर पर गायों की पूजा और उनकी सेवा का विधान है. तीन तस्वीरें आप देख रहे हैं. डिब्रूगढ, गोलाघाट और जोरहाट में लोग अपने गायों को नदी या तालाब में ले जा कर उन्हें स्नान करा रहे हैं.

The four-day Bihu festival has started in Assam from today. It is being celebrated as Rongali Bihu. On the first day, there is a ritual of worshiping and serving cattle, especially cows.