Ganesh Chaturthi 2024: जन्माष्टमी के बाद अब गणेशोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है. अगले महीने गणेश चतुर्थी है. लिहाजा घर-घर में भगवान गणेश विराजमान तो होंगे ही, साथ ही कई पंडालों में भी गणेश जी की विशाल प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी. लिहाजा महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक ख़ास तैयारी हो रही है. मूर्तियों को बनाने का काम ज़ोरों पर है.